January 7, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | कवासी लखमा और बेटे हरीश से आज ईडी करेगी पूछताछ

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | ED will interrogate Kawasi Lakhma and son Harish today

रायपुर। 2500 करोड़ रुपये के बहुचर्चित आबकारी घोटाले में आज पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश लखमा और दो अन्य सहयोगियों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगी। वहीं, मामले में शामिल एक अन्य सहयोगी और कांग्रेस नेता सुशील ओझा के रायपुर से लापता होने की खबर है।

ईडी ने शनिवार को कवासी लखमा और उनके करीबियों के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद किए गए। ईडी ने उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से इन्हें डिकोड कर लिया गया है।

आज की पूछताछ में ईडी कवासी लखमा से कथित रूप से घोटाले की रकम में उनकी हिस्सेदारी, बेटे हरीश, सुकमा पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू और ठेकेदार राजभुवन भदौरिया के जरिए हुए निवेश और फंड वितरण पर सवाल करेगी।

ईडी के पूर्व ईसीआईआर में आरोप लगाया गया था कि कवासी लखमा को हर महीने 50 लाख रुपये दिए जाते थे। हालांकि, कवासी लखमा ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है।

शनिवार को ईडी ने कवासी लखमा से 10 घंटे तक पूछताछ की थी। यह पूछताछ पहले भेजे गए कई समन के बावजूद उनके सहयोग न करने के कारण दबिश के बाद की गई।

सूत्रों के मुताबिक, आज की पूछताछ के बाद कुछ और अधिकारियों और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर ईडी की जांच का दायरा और गहरा सकता है। मामले पर पूरे प्रदेश की निगाहें ईडी के पुजारी पार्क स्थित कार्यालय पर टिकी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *