Police Constable Recruitment Scam | महिला अभ्यर्थी समेत 7 गिरफ्तार, गड़बड़ी के और राज खुलने की उम्मीद
1 min readPolice Constable Recruitment Scam 7 arrested including female candidate, more secrets of irregularities expected to be revealed
राजनांदगांव। पुलिस आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में कार्रवाई का सिलसिला जारी है। मंगलवार को पुलिस ने एक और महिला अभ्यर्थी मीना पात्रे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि मीना ने ₹20,000 की लेनदेन कर भर्ती प्रक्रिया में अपने अंक बढ़वाए थे।
अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार –
इस मामले में अब तक कुल 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें 2 महिला आरक्षक, 2 पुरुष आरक्षक, 2 तकनीकी टीम सदस्य और 1 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा? –
एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि महिला अभ्यर्थी मीना पात्रे ने तकनीकी टीम और पुलिस स्टाफ के साथ मिलकर अपने अंकों में गड़बड़ी करवाई। पुलिस को इस संबंध में पुख्ता सबूत मिले, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
जांच में जुटी पुलिस –
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग, मैसेज और गवाहों के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।
मामले की विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है।
एएसपी का बयान –
“साक्ष्यों के आधार पर जैसे-जैसे आरोपियों के नाम सामने आएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस किसी भी दोषी को बख्शेगी नहीं।”
गड़बड़ी के खुलासे के बाद सख्ती बढ़ी –
आरक्षक भर्ती गड़बड़ी का खुलासा होते ही पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस घोटाले में और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।