Chhattisgarh | गुरु घासीदास जयंती समारोह में भाजपा विधायक पर हमला, एक युवक घायल
1 min readChhattisgarh | BJP MLA attacked during Guru Ghasidas birth anniversary celebrations, one youth injured
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के ग्राम चारभांठा में गुरु घासीदास जयंती समारोह के दौरान भाजपा विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमला हुआ। घटना शनिवार रात की है जब कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने पेट्रोल भरी बोतल मंच की ओर फेंकी। निशाना चूकने के कारण बोतल साउंड सिस्टम ऑपरेटर पवन मिर्चे के सिर पर जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मंच पर स्वागत के दौरान हमला
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान विधायक दीपेश साहू मंच पर उपस्थित थे और भाषण दे रहे थे। उसी समय शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर उपद्रवियों ने मंच की ओर फेंका। घटना के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। उपद्रवियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है और इसके पीछे क्या उद्देश्य था।
विधायक की प्रतिक्रिया
हमले के बाद विधायक दीपेश साहू ने घटना पर गहरी चिंता जताई और कहा कि ऐसी घटनाएं सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाती हैं। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
समाज में शांति बनाए रखने की अपील
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।