December 26, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | खेलते हुए खुले कुएं में गिरे 6 साल के जुड़वा भाई, दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | 6 year old twin brothers fell into an open well while playing, both died in a tragic accident

धमतरी। जिले के कोकड़ी (खैरा) गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 6 साल के जुड़वा भाई होरीलाल और डोमनलाल की कुएं में गिरने से मौत हो गई। दोनों बच्चे घर के पास खेल रहे थे और खेल-खेल में बॉल के पीछे दौड़ते हुए बिना बाउंड्री वाले खुले कुएं में गिर गए।

बच्चों की तलाश में जुटा पूरा गांव

दोपहर करीब साढ़े 3 बजे जब बच्चे घर नहीं लौटे, तो माता-पिता ने उनकी तलाश शुरू की। धीरे-धीरे बच्चों की गुमशुदगी की खबर पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीणों ने बच्चों की तलाश करते हुए पुराने खंडहर के पास मौजूद एक खुले कुएं की ओर रुख किया। कुएं की गहराई लगभग 50-70 फीट है।

कुएं से बरामद हुए शव

शक के आधार पर ग्रामीणों ने कुएं में झांका और दोनों बच्चों के शव पानी में तैरते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से देर शाम दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया।

खेलते-खेलते कुएं में गिरे मासूम

ग्रामीणों का मानना है कि खेल के दौरान बच्चों की बॉल कुएं में जा गिरी और उसे निकालने की कोशिश में दोनों मासूम कुएं में गिर गए। कुएं के चारों ओर कोई सुरक्षा बाउंड्री नहीं थी, जिससे यह हादसा हुआ।

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही कुरुद थाना प्रभारी अरुण साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बच्चे घर से करीब 150 मीटर दूर खेल रहे थे और बॉल के पीछे भागते हुए कुएं में गिर गए।

गांव में शोक की लहर

इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से खुले कुओं पर बाउंड्री लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *