January 8, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | कच्चापाल-टोके क्षेत्र से 15 आईईडी बरामद, जवानों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | 15 IEDs recovered from Kachchapal-Toke area, major accident averted due to alertness of soldiers

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कच्चापाल-टोके क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 15 आईईडी बरामद किए हैं। ये विस्फोटक तत्व पहाड़ी इलाके में नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए थे। सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इन आईईडी को बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड) की टीम ने नष्ट कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और बीएसएफ की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत ग्राम तोक-मुसेर में गश्त पर थी। इसी दौरान कच्चापाल-टोके इलाके में तोके पहाड़ी में इन विस्फोटकों की खोज की गई। बरामद किए गए 15 आईईडी लगभग 5-5 किलो के थे। इनके अलावा, विस्फोटक के अवशेष, बिजली तार और अन्य सामग्री भी बरामद हुई।

यह घटना दो दिन बाद हुई है जब इसी क्षेत्र में हुए ब्लास्ट में दो डीआरजी जवान घायल हो गए थे। अगर इन आईईडी में विस्फोट हो जाता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था, जिससे केवल जवान ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण और जानवर भी प्रभावित हो सकते थे। जवानों की सतर्कता और सावधानी से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है और सुरक्षाबल इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *