Chhattisgarh | कोयला स्कैम के मास्टरमाइंड निखिल चंद्राकर के गुर्गों की करतूत, युवती के घर से दस्तावेज चोरी
1 min readChhattisgarh | Act of henchmen of coal scam mastermind Nikhil Chandrakar, documents stolen from girl’s house
रायपुर। कोयला तस्करी स्कैम के मास्टरमाइंड निखिल चंद्राकर और उसकी गैंग का एक और घिनौना अपराध सामने आया है। गैंग सरगना निखिल चंद्राकर के इशारे पर उसके दो सहयोगियों नीलेश सरवय्या उर्फ मोंटी और गणेश वर्मा उर्फ गोलू ने एक युवती के घर में घुसकर महत्वपूर्ण दस्तावेज और मेडिकल रिकॉर्ड चोरी किए।
पीड़िता पहले से ही निखिल चंद्राकर के खिलाफ दर्ज धारा 376 और 377 के गंभीर मामलों की शिकार है। युवती के खिलाफ सबूत मिटाने और उसे नौकरी के लिए अयोग्य बनाने की नीयत से दोनों आरोपियों ने मास्टर चाबी की मदद से उसके घर का ताला खोला और मेडिकल रिकॉर्ड, मार्कशीट व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए।
CCTV फुटेज से खुला राज –
हालांकि, दोनों अपराधियों को यह अंदाजा नहीं था कि उनके कृत्य को CCTV कैमरा रिकॉर्ड कर रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की तत्परता –
इस मामले में सीएसपी केसरी नंदन और खम्हारडीह थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा की टीम की तेजी और सतर्कता से आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने दोनों अपराधियों के कब्जे से चोरी किए गए दस्तावेज बरामद कर लिए हैं।
प्रशंसा और कार्रवाई –
इस सफलता के लिए खम्हारडीह थाना स्टाफ और पुलिस टीम की सराहना की जा रही है। पुलिस अब गैंग सरगना निखिल चंद्राकर के बाकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
आगे की जांच जारी –
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी निखिल चंद्राकर पर शिकंजा कसने की तैयारी तेज कर दी गई है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।