Chhattisgarh | वन रक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी की हृदयाघात से मौत
1 min readChhattisgarh | Candidate dies of heart attack during forest guard recruitment exam
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वन रक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी की हृदयाघात से मौत हो गई। युवक दौड़ पूरी करने के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
दौड़ के दौरान गिरा अभ्यर्थी –
घटना कोरबा के इंदिरा स्टेडियम की है, जहां वन रक्षक शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही थी। जांजगीर-चांपा जिले के बाना परसाही गांव से आए अभ्यर्थी सुखसिंह कंवर (23 वर्ष) दौड़ में हिस्सा ले रहे थे। दौड़ के दौरान अचानक उन्हें चक्कर आया और वे बेहोश होकर गिर पड़े।
अस्पताल में मौत –
परीक्षा में तैनात वनकर्मियों ने तुरंत सुखसिंह को कोरबा जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उनकी मौत की पुष्टि की। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने मौत की वजह हृदयाघात बताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
पहले भी हुआ हादसा –
यह घटना वन रक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान हुई दूसरी दुखद घटना है। इससे पहले 9 दिसंबर को कांकेर जिले में चारामा के कोचवाही निवासी महेंद्र कुमार कुरेटी की भी इसी तरह की परीक्षा के दौरान दौड़ते वक्त मौत हो गई थी।
जांच और सावधानियों पर सवाल –
लगातार हो रही इन घटनाओं ने भर्ती प्रक्रिया में स्वास्थ्य और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभ्यर्थियों की उचित मेडिकल जांच और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने की मांग उठ रही है। वन विभाग और जिला प्रशासन ने इन घटनाओं की जांच के आदेश दिए हैं।