Breaking News | कोर्ट के आदेश पर अभिनेता अल्लू अर्जुन को जेल, महिला की मौत का मामला
1 min readBreaking News | Actor Allu Arjun jailed on court orders, case of woman’s death
रायपुर डेस्क। तेलुगु सुपरस्टार और पुष्पा फेम अभिनेता अल्लू अर्जुन को कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हाल ही में हुई सुनवाई में अदालत ने यह फैसला सुनाया.
अल्लू अर्जुन को उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. सरकारी वकील ने अदालत को सूचित किया कि अभिनेता समेत कुल सात लोगों को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था और रिमांड रिपोर्ट के अनुसार सभी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है. वहीं, अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.