CORONA BAM : 13,699 लोगों की Covid ने ली जान, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया सोमवार का आंकड़ा
1 min read
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सवा चार लाख को पार कर गया है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 4 लाख 25 हजार 282 है, जिसमें 13,699 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से 2 लाख 37 हजार 196 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 74 हजार 387 है।
पिछले 24 घंटे के अंदर 14 हजार 821 नए केस और 445 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 32 हजार को पार कर गया है। अब तक 6170 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से 65 हजार 744 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 60 हजार से अधिक एक्टिव केस है।
वहीं, दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में 3000 नए केस सामने आए हैं और 63 लोगों ने दम तोड़ा हैं। हालांकि अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे के अंदर 1719 लोग ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में टेस्ट की संख्या भी बढ़ा दी गई है। पिछले 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ।
वहीं, दिल्ली में कोरोना के 24 घंटे में 3000 नए केस सामने आए हैं और 63 लोगों ने दम तोड़ा हैं। हालांकि अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे के अंदर 1719 लोग ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में टेस्ट की संख्या भी बढ़ा दी गई है. पिछले 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ।
इसी के साथ दिल्ली में कोरोना केस 59,746 तक पहुंच गए हैं। वहीं अबतक 2175 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 33 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। साथ ही दिल्ली में 3 लाख 70 हजार से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, वहीं 12 हजार से ज्यादा मरीज होम क्वारनटीन हैं।