January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | दिव्यांग दिवस पर रायपुर में प्रदर्शन, पेंशन, आरक्षण और ऋण माफी की उठी मांगें

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Demonstration in Raipur on Divyang Diwas, demands for pension, reservation and loan waiver raised

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर रायपुर में प्रदेशभर से आए दिव्यांगजनों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन दिव्यांग अपनी मांगों के समर्थन में डटे रहे।

फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग –

दिव्यांगजनों की प्रमुख मांग है कि फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे लोगों का भौतिक परीक्षण राज्य मेडिकल बोर्ड से कराया जाए और उन्हें बर्खास्त किया जाए।

5000 रुपए मासिक पेंशन और बीपीएल बाध्यता समाप्त करने की मांग –

दिव्यांगजन प्रति माह 5000 रुपये पेंशन की मांग कर रहे हैं। साथ ही पेंशन के लिए बीपीएल की बाध्यता समाप्त करने की भी मांग रखी गई है, ताकि सभी जरूरतमंद दिव्यांगों को लाभ मिल सके।

महिलाओं और बेरोजगार दिव्यांगों के लिए विशेष योजनाओं की मांग –

प्रदर्शनकारियों ने अविवाहित दिव्यांग महिलाओं को महतारी वंदन योजना में शामिल करने, विशेष भर्ती अभियान चलाने और बेरोजगार दिव्यांगों को बिना गारंटी के लोन देने की भी मांग की है। इसके अलावा, शासकीय दिव्यांग कर्मियों को पदोन्नति में 4% आरक्षण और कोरोना पूर्व दिए गए सभी ऋण माफ करने की मांग उठाई गई है।

दिव्यांगजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। सरकार की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *