Cg Breaking | 7 नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर बड़ी सफलता
1 min readCG Breaking | 7 Naxalites killed, big success on Chhattisgarh Telangana border
रायपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। ग्रेहाउंड के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से 2 AK-47 और 1 इंसास राइफल बरामद की हैं।
बड़ी वारदात की थी योजना
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। तलाशी अभियान अब भी जारी है ताकि छिपे हुए अन्य नक्सलियों का पता लगाया जा सके।
तेलंगाना के मूलूगू जिले में मुठभेड़
यह मुठभेड़ तेलंगाना के मूलूगू जिले की सीमा पर हुई है। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को नक्सल प्रभावित इलाकों में बड़ा झटका माना जा रहा है। क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गश्ती अभियान तेज कर दिए गए हैं।
सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों के खिलाफ अभियान को मजबूती मिली है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति कायम रखने की उम्मीद है।