Cg Breaking | अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
1 min readCG Breaking | Anwar Dhebar did not get relief from the Supreme Court
रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जुलाई में मिली अंतरिम जमानत को रद्द कर दिया है। यह जमानत किडनी और गॉलब्लैडर स्टोन के इलाज के लिए मेडिकल ग्राउंड पर दी गई थी, जो अब गलत साबित हो चुकी है।
मामले की गंभीरता तब बढ़ गई जब डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एक गैस्ट्रो सर्जन पर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने का आरोप लगा। रिपोर्ट के फर्जी होने की पुष्टि के बाद, डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
गौरतलब है कि अनवर ढेबर को इस रिपोर्ट के आधार पर ही 8 जून को इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल ले जाया गया था। इसी रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट से जमानत मिली थी, जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने अमान्य करार दिया।
इस फैसले के बाद शराब घोटाले की जांच और तेज हो सकती है। राज्य सरकार और जांच एजेंसियां अब मेडिकल रिपोर्ट से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही हैं।