November 15, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सरकारी गाड़ी ने क्राश की लाइन, एसपी को भी भुगतना पड़ा जुर्माना !

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Government vehicle crashed the line, SP also had to face fine!

बिलासपुर। शहरों में जगह-जगह पर चेकिंग कर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चाहे कोई नेता हो या कोई अफसर किसी को भी नहीं बख्सा जाता है। ट्रैफिक नियम सभी के लिए बराबर है। अब इसी कड़ी में एसपी को ट्रैफिक नियम तोडना भारी पड़ गया। सिग्नल तोड़ने की सजा बिलासपुर एसपी को भी भुगतनी पड़ी है।

बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह की गाडी का दो हज़ार का चालान कट गया। रविवार की दोपहर एसपी रजनेश सिंह की कार ने सिग्नल जंप कर दिया। चौराहे पर लगे एडवांस कैमरे ने गाड़ी की फोटो खींच ली। गाड़ी एसपी रजनेश सिंह के नाम थी।

आईटीएमएस से उन्हें ई-चालान जारी किया गया। एसपी ने ई-चालान पर दो हजार रुपए जुर्माना भी भरा। एसपी ने कहा कि ट्रैफिक रूल्स सबके लिए समान है। इसे तोड़ने पर शासन द्वारा निर्धारित जुर्माना भरना अनिवार्य है। हालांकि एसपी अपनी गाड़ी में नहीं बैठे थे। वे आगे कलेक्टर की गाड़ी में उनके साथ बैठे हुए थे। ड्राइवर एसपी के गाड़ी लेकर पीछे आ रहा था।

दरअसल, एसपी रविवार दोपहर कलेक्टर के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने कार से जा रहे थे। कलेक्टर के पीछे एसपी की कार भी चल रही थी। सत्यम चौक पर सिग्नल ग्रीन था, कलेक्टर की कार तो निकल गई। लेकिन, जैसे ही एसपी की कार पहुंची सिग्नल रेड हो गया। सिग्नल जंप होने पर चौराहे पर लगे कैमरे में उनकी गाड़ी का नंबर कैद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *