Chhattisgarh State Foundation Day 2024 | राज्य स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालयों में भव्य समारोह का आयोजन
1 min readChhattisgarh State Foundation Day 2024 | Grand function organized in district headquarters on State Foundation Day
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर 2024 को जिला मुख्यालयों और प्रमुख नगरों में दीप प्रज्जवलन किया जाएगा। इसके अलावा 5 नवंबर को जिला मुख्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री, संघ राज्य मंत्री, मंत्रीगण और अन्य मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
राज्योत्सव 2024 में विभागीय प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात्रि रोशनी और माननीय अतिथियों की उपस्थिति होगी। कार्यक्रम के आयोजन में मितव्ययिता बरती जाएगी।
यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है और इसमें राज्य की विभिन्न उपलब्धियों और योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
कार्यक्रम की विशेषताएं –
विभागीय प्रदर्शनी : विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम : स्थानीय कलाकारों द्वारा एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
रोशनी : 1 से 6 नवंबर तक जिला मुख्यालयों के सभी शासकीय भवनों में रात्रि को रोशनी की जाएगी।
माननीय अतिथि : मंत्रीगण, सांसदों, विधायकगण और जन-प्रतिनिधियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा।
मितव्ययिता : कार्यक्रम के आयोजन में मितव्ययिता बरती जाएगी।