BREAKING NEWS : CMHO ऑफिस तक पहुंचा कोरोना, राजधानी Raipur में मचा हड़कंप, 2 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव
1 min read
रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। वहीं अब कोरोना का संक्रमण CMHO ऑफिस तक पहुंच गया है। देर रात एक मरीज की पुष्टि होने के बाद आज सुबह सीएमएचओ में कार्यरत और शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
जानकारी के अनुसार CMHO कार्यालय में कार्यरत सिटी प्रोग्राम मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले CMHO ऑफिस के डाटा एंट्री ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। आज एक और नया मरीज मिलने के बाद ऑफिस के अन्य स्टाफ में हड़कंप मच गया है।
इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। रेडियोडायग्नोसिस और ऑप्थल विभाग के एक-एक डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह आज अभी तक तीन नए मरीज मिले हैं। तीनों मरीज रायपुर के हैं।
प्रदेश में अब तक 1949 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 738 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 1202 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।