BIG BREAKING NEWS | NH-30 केशकाल घाटी में 21 अक्टूबर से शुरू होगा सड़क निर्माण का कार्य ! जनिए किन वाहनों को मिलेगी रियायत ! कैसा होगा डायवर्टेड रोड मैप, पढ़ें पूरी खबर…
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:– लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाट की जर्जर स्थिति में सुधार होने की संभावना नजर आ रही है। घाट की बदहाल सड़क के कारण आए दिन लग रहे जाम और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर मीडिया के द्वारा लगातार खबरों के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाने के परिणामस्वरूप प्रशासन ने अब सड़क मरम्मत शुरू करवाने का निर्णय लिया है।
दीपावली के बाद पूर्णतः बंद रहेगी घाटी-
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा घाटी की सड़कों पर बने बड़े बड़े गड्ढों को भरने का कार्य 21 अक्टूबर से शुरू होगा। साथ ही दीपावली पर्व के पश्चात घाटी में सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाते हुए सड़क के नवीनीकरण का कार्य शुरू करवाया जाएगा। मरम्मत अवधि में भारी मालवाहक वाहनों के लिए डायवर्टेड रुट का नक्शा भी तैयार कर लिया गया है।
कल जारी होगा डायवर्टेड रोड मैप-
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर से घाटी में सड़क मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस अवधि में घाटी से केवल यात्री बसों और छोटी मालवाहक वाहनों को आवागमन की अनुमति रहेगी। शेष मालवाहक वाहन डायवर्टेड रुट से सफर करेंगे। मालवाहक वाहनों के आवागमन हेतु प्रशासन ने बाकायदा नक्शा तैयार किया है। जिसमें जगदलपुर से रायपुर व रायपुर से जगदलपुर की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों के लिए केशकाल घाटी के अलावा अन्य सभी वैकल्पिक मार्गों का उल्लेख किया गया है।
अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है-
गौतरलब है कि उपरोक्त जानकारी को लेकर अभी तक किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है। लेकिन सूत्रों की मानें तो प्रशासन ने घाटी की मरम्मत एवं नवीनीकरण के साथ साथ रुट डायवर्सन के सम्बंध में जमीनी स्तर पर पूरी तैयारियां कर ली हैं। सम्भवतः कल रविवार दिनांक 19 अक्टूबर को कलेक्टर प्रेस कांफ्रेंस कर सम्पूर्ण जानकारी साझा करेंगे।