केशकाल | नवरात्र पर्व के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक, एसडीएम ने दिए आवश्यक दिशानिर्देश….
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- शारदीय नवरात्र व दशहरा पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को केशकाल एसडीएम अंकित चौहान की मौजूदगी में तहसील कार्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक रखी गई थी। जिसमें शिव मंदिर, बोरगांव, घाटी, बंगाली कैम्प, सुरडोंगर समेत नगर के अन्य सभी दुर्गोत्सव समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान दुर्गा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, मूर्ति विसर्जन का समय, रुट एवं शोभायात्रा के सम्बंध में चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई।
इस सम्बंध में एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि सभी दुर्गोत्सव समितियों को बताया गया है कि शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए शांतिपूर्ण रूप से त्योहार मनाया जाए। इसमें पुलिस प्रशासन की ओर से भी हर सम्भव मदद किया जाएगा। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचना दें ताकि समय रहते सभी स्थितियों पर काबू पाया जा सके।