केशकाल | शिव मंदिर में विराजमान हुईं मां बम्लेश्वरी की भव्य प्रतिमा, श्रद्धालुओं का मन मोह रही हैं आकर्षक झांकियां ! देखें वीडियो…
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- शारदीय नवरात्रि के शुभवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव मंदिर परिवार के द्वारा मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई है। नवरात्र के प्रथम दिवस पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना व आरती के पश्चात माता की मनमोहक मूर्ति की स्थापना की गई।
आपको बता दें शिव मंदिर परिवार हर साल आकर्षक पंडाल निर्माण व विशेष थीम के तहत माता की मूर्ति की स्थापना के कारण सुर्खियों में रहता है। यही कारण है कि केशकाल व आसपास के गांव से लोग मां दुर्गा की मनमोहक मूर्ति का दर्शन करने पहुंचते हैं। इसी क्रम में इस बार भी विशेष थीम के तहत ही पंडाल व माता की मूर्ति बनवाई गई है। इस बार शिव मंदिर प्रांगण में डोंगरगढ़ में विराजमान बम्लेश्वरी माता की स्थापना की गई है। इसके साथ ही पंडाल में उज्जैन के महाकालेश्वर महाराज, प्रयागराज के हनुमानजी, काशी बनारस के भैरव बाबा, झांकी के रूप में ताण्डव करते शिव-पार्वती, विष्णु जी का वरण करते हुवे माँ लक्ष्मी एवं महारास रचाते श्री राधा- कृष्ण जी की झांकियां भी विराजमान है जो श्रद्धालुओं का मन मोह रही है।