केशकाल| MLA नीलकंठ टेकाम ने किया स्वच्छता मित्रों का सम्मान ! नगर को स्वच्छ बनाने के लिए दिलवाई शपथ
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर कन्या आश्रम हर्रापडाव में सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम शामिल हुए। जहां विधायक समेत स्कूली बच्चो, जनप्रतिनिधियों व शासकीय कर्मचारियों ने आश्रम के श्रमदान करते हुए सामुहिक रूप से साफ सफाई किया। ततपश्चात विधायक के हाथों सभी सफाई मित्रो व स्वच्छता दीदियों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही विधायक ने अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए नगरवासियों को शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को शुरू किया गया था। इस अभियान का मकसद महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करना था । इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में साफ़- सफ़ाई और खुले में शौच को खत्म करने पर ज़ोर दिया गया है। प्रारंभ में लोग अपने आसपास साफ सफाई करने में हिचकीचाते थे। लेकिन धीरे-धीरे आम जनता स्वयं ही साफ-सफाई करना शुरू कर दिया है, यह देशवासियों के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत केशकाल अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरडोंगर, प्राथमिक माध्यमिक शाला डीहीपारा और कन्या आश्रम को सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, पार्षद नवदीप सोनी, गीता ध्रुव, भूपेश चंद्राकर, राजकिशोर राठी, दुर्गेश कैशिक, जितु साहू, पीलाबाई जैन, एसडीएम अंकित चौहान, सीएमओ हंसा ठाकुर, बीईओ सीएल मंडावी, बीआरसी प्रकाश साहू समेत स्कूल बच्चे, नगर पंचायत के कर्मचारी, शिक्षकगण मौजूद रहे।