November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | CGPSC राज्य सेवा परीक्षा-2023 के साक्षात्कार की तिथि घोषित, 100 नंबर के लिए होगा इंटरव्यू

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Interview date announced for CGPSC State Service Examination-2023, interview will be held for 100 marks.

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2023 के लिए साक्षात्कार की तिथि जारी कर दी है। जिसके तहत CGPSC का इंटरव्यू 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगा। मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 703 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन किया गया है। इंटरव्यू पर कोरोना के खतरे देखते हुए आयोग ने अभ्यर्थियों से मास्क पहनने और सैनिटाइजर लेकर आने के लिए कहा है।

यहां देखें जारी आदेश –

WhatsA_2024_10_02_044437

चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू से एक दिन पहले दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। अभ्यर्थी यदि दस्तावेज सत्यापन नहीं कर पाते हैं तो साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। CGPSC 2023 की मुख्य परीक्षा में कुल 3597 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें विभिन्न 17 सेवाओं के लिए कुल 242 पद पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके तहत राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 24, 25, 26 और 27 जून को आयोजित की गई थी।

100 नंबर के लिए होगा इंटरव्यू –

बताया जाता है कि, इस बार इंटरव्यू के अंकों में भी बदलाव किया गया है। अब अभ्यर्थियों को 100 अंक मिलेंगे, पहले इसके लिए 150 नंबर निर्धारित थे। इंटरव्यू 2 शिफ्ट में सुबह 10.00 बजे से 1 बजे तक और 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *