December 3, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Breaking News | बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को लगी गोली, जख्मी हालत में लाए गए अस्पताल

1 min read
Spread the love

Breaking News | Bollywood actor Govinda shot, brought to hospital in injured condition

डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा जख्मी हो गए हैं. लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते समय गलती से उनके घुटने में गोली लग गई. उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है.

यह घटना मंगलवार सुबह 4.45 बजे के आसपास की है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गोविंदा आईसीयू में हैं. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. अस्पताल की ओर से अभी इस घटना को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है. गोविंदा के परिवार का कहना है कि वे जल्द ही इस बारे में बयान जारी करेंगे.

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बयान जारी कर कहा कि गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. वह केस में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर रख रहे थे कि तभी उनके हाथ से रिवॉल्वर नीचे गिर गई और गोली उनके पैर में लग गई. डॉक्टर ने अब गोविंदा के पैर से गोली निकाल ली है और उनकी हालत ठीक है. वह अभी अस्पताल में ही हैं.

इससे पहले मुंबई पुलिस के मुताबिक, गोविंदा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गई, जो उनके पैर में जा लगी. गोविंदा बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे कि तभी वह अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक कर रहे थे. इस बीच गलती से मिसफायर हो गया. गोली उनके घुटनों के पास लगी है और फिलहाल उनका इलाज मुंबई के Criti Care अस्पताल में चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *