November 2, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur News | रायपुर में नशाखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 28 सितंबर को कई रेस्टोरेंट और कैफे पर छापेमारी

1 min read
Spread the love

Raipur News | Big action against drug addiction in Raipur: Raid on many restaurants and cafes on 28 September

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नशाखोरी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देर रात खुद VIP रोड पर निकले और कैफे रेस्टोरेंट पर रेड की। 28 सितंबर को छापेमार कार्रवाई की गई। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस सिविल ड्रेस में रात 1 बजे ग्राहक बनाकर कई रेस्टोरेंट और कैफे में पहुंचे।

साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक उरला मणीशंकर चंद्रा ने टीम के साथ VIP रोड स्थित रेस्टॉरेंट और कैैफे का मुआयना किया गया। इस दौरान थाना तेलीबांधा के द लिविंग रूम कैफे और 36 रेस्टॉरेंट और कैफे, द बर्न हाउस कैफे में निर्धारित अवधि से अधिक समय तक कैफे संचालित करते शराब बिक्री करते पाये जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मैनेजर के साथ मालिकों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है।

माना थाने में कार्रवाई

01. एरिया 36 रेस्टॉरेंट कैफे से आरोपी कामता कश्यप को अवैध रूप से शराब के साथ पकड़े जाने पर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

02.बीद बर्न हाउस रेस्टॉरेंट एवं कैफे से आरोपी सूरज जाटवार को अवैध रूप से शराब एवं तम्बाकू उत्पाद हुक्का के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ कोटपा एक्ट एवं आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

थाना तेलीबांधा के कार्रवाई

01. होटल द लिविंग रूम कैफे के संचालक आरोपी राहुल धुप्पड़ को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना तेलीबांधा में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

साथ ही थाना तेलीबांधा में बबलू ढ़ाबा के पास आरोपी अमनदीप को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

थाना मंदिर हसौद

01. पिन्टू ढाबा से आरोपी जतेेंन्रद सिंह को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

02. थाना मंदिर हसौद के सार्वजनिक स्थान पर शराब पिते आरोपी अभिषेक अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

03. होटल पाजी द पिण्ड संचालक आरोपी मंजीत सिंह पिता त्रिलोचन सिंह उम्र 40 साल निवासी महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

थाना न्यू राजेन्द्र नगर

होटल सरदार द किचन के पास विवाद करते 5 आरोपी आकाश धु्रव, प्रफुल्ल भोयर, अनिल खुटे, मुकेश दास एवं पी.शिवा राव निवासी न्यू राजेन्द्र नगर के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

रायपुर पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *