केशकाल | एसडीएम ने सुनी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों की समस्याएं ! बीएमओ कार्यालय का घेराव हुआ स्थगित ! जानिए क्या है पूरा मामला…
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:– केशकाल विकासखंड के स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर 30 सितम्बर को खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव करने वाले थे। जिसके मद्देनजर केशकाल एसडीएम अंकित चौहान ने रविवार शाम बीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी मांगों व समस्याओं को सुना। साथ ही 15 दिनों के भीतर सभी मांगों व समस्याओं का निराकरण करने का आश्वसन दिया है। ऐसे में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने 30 सितम्बर को होने वाले बीएमओ कार्यालय का घेराव का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष द्रुपत सेठिया ने बताया कि अधिकारियों व संगठन के पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक में सभी मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई है। हमें आश्वसन मिला है कि 15 दिनों में सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। यदि 15 दिनों में समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इस दौरान एसडीओपी भूपत सिंह, थाना प्रभारी विकास बघेल, बीएमओ डॉ. डी.के बिसेन व स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।