BREAKING – (भारत-चीन हिंसा ) : छत्तीसगढ़ का बेटा गणेश कुंजाम शहीद, 1 माह पूर्व ही चीनी बॉर्डर पर हुई थी तैनाती
1 min read
कांकेर । भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हैं। मई से चली आ रही तनातनी 15 जून की रात हिंसक झड़प में बदल गई और दोनों देशों के सैनिक आपस में भिड़ गए। इस घटना में दोनों तरफ से सैनिकों की मौत हुई है।
बता दें कि पहले तो केवल एक अफसर और 2 जवानों के शहीद होने की सूचना मिली थी लेकिन कल रात्रि 20 भारतीय जवानों के शहीद होने की जानकारी मिली।
इन वीर जवानों में छत्तीसगढ़ कांकेर का बेटा भी शामिल है जिसका नाम गणेश कुंजाम है। शहीद गणेश ने 2011 में आर्मी ज्वाइन की थी करीब 1 माह पूर्व ही चीन बॉर्डर पर उसकी पोस्टिंग हुई थी लेकिन इस हिंसक झड़प में अन्य जवानों के साथ उसने भी अपनी जान गवा दी।
जानकारी मिलते ही शहीद गणेश के गृह ग्राम में शोक की लहर उमड़ पड़ी है। शहीद जवान कांकेर के चारामा ब्लाक के क़ुर्रूटोला गांव गिधाली का रहने वाला है। शहीद जवान के चाचा तिहारूराम कुंजाम ने बताया कि सेना के अधिकारी ने मंगलवार की दोपहर पर गणेश के शहीद होने की जानकारी दी। गुरुवार शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर गृह ग्राम लाकर राजकीय सम्मान के साथ उसे अंतिम विदाई दी जाएगी।