केशकाल | सुरडोंगर स्कूल में हुआ 3D शो का आयोजन, विधायक ने बच्चों के साथ बैठकर देखे अंतरिक्ष के दृश्य…
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- सुरडोंगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को जिला प्रशासन के सहयोग से थ्रीडी प्लेनेटोरियम शो के माध्यम से छात्रों को वैज्ञानिक ज्ञान से जोड़ने के लिए थ्रीडी शो आयोजित किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम एवं अन्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान, सेटेलाइट, चंद्रग्रहण, सूर्यग्रहण, पूर्णिमा, अमावस्या, चंद्रयान आदि को विस्तार से समझाया गया।
इस सम्बंध में संस्था के प्राचार्य रामगोपाल ठाकुर ने बताया इस तरह के कार्यक्रम न केवल बच्चों में वैज्ञानिक अभिरुचि को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं। बच्चों में भी 3D शो के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। इसलिए भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए।
विधायक नीलकंठ टेकाम ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की यह पहल विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस प्रयास से वनांचल क्षेत्र के छात्रों को विज्ञान के विषय में अधिक सुलभता से जानकारी मिलेगी। इस दौरान आकाश मेहता, नवदीप सोनी, राजकिशोर राठी, वीरेंद्र बघेल, योगेश पांडे, बीइओ सी.एल मण्डावी, बीआरसी प्रकाश साहू, प्राचार्य रामगोपाल ठाकुर समेत समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।