Chhattisgarh | SI अभ्यर्थियों ने अनशन तोड़ा, गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया आश्वासन
1 min readChhattisgarh | SI candidates broke their fast, Home Minister Vijay Sharma gave assurance
रायपुर। रायपुर में एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने अपना अनशन तोड़ दिया है, जो रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर शुरू किया गया था। यह अनशन डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ, जिन्होंने दो सप्ताह के भीतर रिजल्ट जारी करने का वादा किया है।
अभ्यर्थियों ने कहा है कि अगर दो सप्ताह के भीतर उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो वे फिर से आंदोलन शुरू करेंगे। एसआई भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, जिसके कारण प्रदेश भर के अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने शुक्रवार को अभ्यर्थियों से मुलाकात की और जमीन पर बैठकर लगभग 20 मिनट तक बातचीत की। इस मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों ने अपना अनशन तोड़ दिया है।