Chhattisgarh | विमान हादसे में मंत्री और नेता बाल-बाल बचे, पायलट की सूझ-बूझ से टला हादसा
1 min readChhattisgarh | Minister and leader narrowly escaped in the plane crash, the accident was averted due to the wisdom of the pilot
रायपुर। गुरुवार को छत्तीसगढ़ में एक बड़ा हादसा टल गया, जब दो मंत्री, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद एक विमान हादसे में बाल-बाल बच गए। यह घटना तब हुई जब पायलट ने स्टेट प्लेन को रनवे पर लैंडिंग कराने की कोशिश की, लेकिन प्लेन जोर से उछल गया और इसमें सवार नेताओं की जान हलक में अटक गई। हालांकि, पायलट ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए तुरंत फ्लाइट को टेक ऑफ कर दिया और कुछ देर बाद फिर से रनवे पर प्लेन उतारा, जिसमें भी कई झटके लगे, लेकिन वे रफ लैंडिंग कराने में सफल रहे।
इस घटना में मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, अखिलेश सोनी और अमित साहू शामिल थे, जो दिवंगत पूर्व सांसद बंशीलाल महतो की पत्नी के 10वीं के कार्यक्रम में कोरबा गए थे। बताया जा रहा है कि बाल्को रनवे स्ट्रिप पर पहले भी इस तरह के वाक्ये हो चुके हैं, लेकिन रनवे स्ट्रिप में अभी तक कोई सुधार नहीं किया गया है।