Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने 64 दिन की छुट्टी का प्रस्ताव दिया, जानें क्यों?
1 min readChhattisgarh | Chhattisgarh Education Department proposed 64 days leave, know why?
रायपुर। इस बार दशहरा और दीपावली सहित शीतकालीन और ग्रीष्माकालीन छुट्टी मिलाकर कुल 64 दिन स्कूल बंद रहेंगे। डीपीआई की तरफ से शिक्षा विभाग को 64 दिन की छुट्टी का प्रस्ताव भेजा गया है। अब राज्य सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर निर्णय लेगी।
प्रस्ताव के मुताबिक दशहरा में 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 6 दिन की छुट्टी, दीपावली पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 6 दिन की छुट्टी, शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर 28 दिसंबर तक 6 दिन की छुट्टी और ग्रीष्माकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिनों का प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर शिक्षा विभाग ने मुहर लगा दी है।