Chhattisgarh | सीएम हाउस में मनाई गई श्री कृष्ण जनमाष्टमी
1 min readChhattisgarh | Shri Krishna Janmashtami celebrated at CM House
रायपुर। पूरे देश में आज जनमाष्टमी की धूम है। मुख्यमंत्री निवास में भी आज बड़े उल्लास के साथ जनमाष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री भी कृष्णभक्ति में रमे हुए हैं। इस दौरान नन्हें राधा-कृष्णों की अठखेलियों से मुख्यमंत्री निवास गुलजार दिख रहा है।
मुख्यमंत्री निवास में दिव्यांग बच्चे पहुंचे हैं, उन बच्चों के साथ मुख्यमंत्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के 25 दिव्यांग बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में शामिल हुए हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सबके सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने रायपुर में अपने बधाई संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण हमें जीवन जीने का सही राह बताते हैं। उनके उपदेश जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक है। बता दें कि हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। ज्योतिष गणना के अनुसार इस बार जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को वही शुभ योग बन रहा है, जो द्वापर में बना था।