November 15, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Swine Flu Havoc | स्वाइन फ्लू से 15 दिनों में 6 लोगों की मौत

1 min read
Spread the love

Swine Flu Havoc | 6 people died in 15 days due to swine flu

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू अब कहर बरपा रहा है, प्रदेश में स्वाइन फ्लू से 15 दिनों में 6 लोगो की मौत हो चुकी है, इसके अलावा प्रदेश में एक हफ्ते में 29 पीड़ित मिले हैं जिनमें से 26 तो सिर्फ बिलासपुर से ही हैं। वही राजनांदगांव में भी 4 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया है, 24 घंटे में स्वाइन फ्लू से पीड़ित 2 लोगों की मौत हो गई। मनेंद्रगढ़ में 41 साल के शख्स की मौत हो गयी है, इन मौतों को देखते हुए छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है, और लोगों से भीड़ भाड़ वाली जगह पे ना जाने की अपील की है,

स्वाइन फ्लू चूंकि हवा से फैलने वाली बीमारी है इसलिए मरीजों को भर्ती करने के लिए आइसोलेशन वार्ड की जरूरत पड़ती है। इलाज करने वाले डॉक्टरों को एन-95 मॉस्क लगाना पड़ता है। साथ ही अटेंडेंट साथ में नहीं रह सकता। नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को भी पर्याप्त सावधानी बरतनी पड़ती है। देखा गया है कि मरीज के संपर्क में रहने वाले परिजन या अस्पताल के स्टाफ भी पॉजीटिव आते रहे हैं। बिलासपुर में कुछ केस ऐसे आए हैं। वहां 29 संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें 26 बिलासपुर के हैं। बिलासपुर में ज्यादा संक्रमण के पीछे डॉक्टर कोई विशेष कारण नहीं मानते। जहां ज्यादा केस आएंगे, वहां पर पर्याप्त सावधानी नहीं बरतने पर बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *