Cg Breaking | दो जिलों के प्रभारी सचिव बदले ..
1 min readCG Breaking | Secretaries in charge of two districts changed.
रायपुर। राज्य सरकार ने दो जिलों के प्रभारी सचिव बदले हैं। 2008 बैच के IAS राजेश सिंह राणा को सारंगढ़ बिलाईगढ़ का प्रभारी सचिव बनाया गया है, तो वहीं शिखा राजपूत तिवारी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की प्रभारी सचिव होगी। जीएडी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक प्रभारी सचिव को महीने में कम से कम एक बार जिले का भ्रमण कर समीक्षा करनी होगी। भ्रमण से संबंधित टीप चीफ सेकरेट्री को भेजना होगा।
इससे पहले राज्य सरकार ने 1 जुलाई 2024 को प्रभारी सचिव की नियुक्ति का आदेश जारी किया था। उस आदेश में सारंगढ़ बिलाईगढ़ का प्रभारी सचिव 2005 बैच के नीलम नामदेव एक्का को बनाया गया था। वहीं खैरागढ़ छुईखदान-गंडई का प्रभारी सचिव महादेव कांवरे को बनाया गया था।
पिछले दिनों हुई प्रशासनिक फेरबदल में 2008 बैच के IAS महादेव कांवरे को रायपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है। वहीं 2005 बैच के IAS नीलम नामदेव एक्का को बिलासपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है। जिसकी वजह से प्रभारी सचिव के जिलों में फेरबदल किया गया है।