Cg Breaking | छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीरता विशिष्ट और सराहनीय सेवा पदक सम्मान
1 min readCG Breaking | 25 policemen of Chhattisgarh will receive the Gallantry, Distinguished and Meritorious Service Medal.
रायपुर। आईपीएस राहुल भगत सहित छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों को वीरता विशिष्ट और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। आज गृह मंत्रालय ने अलग-अलग सेवा पदों का ऐलान किया है।वीरता एवं सराहनीय सेवाओं के लिए दिए जाने वाले पुलिस पदको का ऐलान कर दिया गया है। इस बार अलग-अलग वर्ग में छत्तीसगढ़ के 25 पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को अवार्ड दिया जाएगा। मैडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड इस बार छत्तीसगढ़ के 15 पुलिस कर्मियों को मिलेगा।
वहीं विशिष्ट सेवाओं के लिए एक और सराहनीय सेवा के लिए 9 पुलिस कर्मियों को अवार्ड दिया जाएगा। इंस्पेक्टर शिशुपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर निर्मला जांगड़े, हेड कांस्टेबल अमिया चीलमुल, हेड कांस्टेबल फुल्ला गोपाल, हेड कांस्टेबल तुलाराम कुर्मी, कांस्टेबल गोपाल बुद्ध, कांस्टेबल हेमंत आंदरिक, कांस्टेबल मोतीलाल राठौर, कांस्टेबल गोविंद सोढ़ी, कांस्टेबल सुकनु राम, कांस्टेबल मुन्ना काड़ती, कांस्टेबल कृष्णा गली, कांस्टेबल भीमां, कांस्टेबल धनीराम कोरसा, कांस्टेबल कृष्णा ताती को वीरता पदक दिया जाएगा।
विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक –
मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत
आईजी सुशील चंद्र द्विवेदी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिंज
उपपुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह ठाकुर
असिस्टेंट कमांडेंट प्रशांत श्रीवास्तव
कंपनी कमांडर प्रभु लाल कोमरे
सब इंस्पेक्टर द्वारका प्रसाद
प्रधान आरक्षक धर्म सिंह नरेटी और रविंद्र कुमार ठाकुर