कोंडागांव | पुलिस के हाथ लगा शातिर चोर, नगदी- आभूषण समेत 19 लाख का माल बरामद, एसपी वाय. अक्षय कुमार ने किया खुलासा…
1 min readनीरज उपाध्याय/कोंडागांव:- कोंडागांव जिले के बयानार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों बाजार से लौटते वक्त सराफा व्यापारी से सोना-चांदी की लूट करने वाले चोरों के गिरोह को गिरप्तार करने में कोंडागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी है। वहीं गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस सम्बंध में एसपी वाय अक्षय कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि 11 जून 2024 को प्रार्थी राकेश जैन ने बयानार थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के आधार पर बायनार पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दिया था। मामले में आरोपियों की पताशाजी हेतु साइबर सेल और बायनार पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर अलग-अलग राज्यों में रवाना किया गया था। साइबर सेल की टीम के द्वारा चोरी के आरोपी को दीगर राज्य ओडिशा, आंध्रप्रदेश एवं राज्य के अन्य जिलों में लगातार पता तलाश की जा रही थी।
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, चोरी का आरोपी भीमखोज, महासमुंद में है। सूचना पर तत्काल टीम के द्वारा भीमखोज में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर बयनार के साप्ताहिक बाजार में 11 जून 2024 को सचिन धु्रव पिता राजेष धु्रव अपने साथी नागराज उर्फ नागेष्वर उर्फ नागू नेताम पिता गब्बर नेताम और ग्राम कुहरी तुमगांव के राकेष पिता ईतवारू तीनो राकेश के होण्डा बाईक सीजी 04 जेएफ 1575 में चोरी करना कबूल किया। गिरफ्तार आरोपी के पास से आभूषण एवं नकद कुल जुमला 19,76840 लाख बरामद हुआ।
इस कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव, उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर, सहायक उप निरीक्षक दिनेश डहरिया, पीताम्बर काठार, प्र आर. नरेंद्र देहरी, अजय बघेल, लुमन सिंह भंडारी, राजेश मनहर आर. संतोष कोडोपी, चंदन यादव, अजय देवांगन, बिरजू शोरी, जितेंद्र मरकाम, बीजू यादव, महिला आर. चंद्रावती नेताम थाने से बयानार थाना प्रभारी विनोद नेताम सहायक उप निरीक्षक हरीश कवाची, प्र आर . मंगेश मंडावी, आर.भक्तचांद पुजारी, वीरेंद्र नेताम का मुख्य भूमिका रहा।
नाम आरोपीः- सचिन ध्रुव, पिता राजेष ध्रुव, उम्र 23 वर्ष जाति गोड साकिन भीमखोज, नगर थाना खल्लारी जिला महासमुन्द।