November 10, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Breaking News | रमन डेका छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल नियुक्त

1 min read
Spread the love

Breaking News | Raman Deka appointed new Governor of Chhattisgarh

रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छत्तीसगढ़ समेत 9 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. रमन डेका छत्तीसगढ़ के नए राज्यपालहोंगे. वह विश्व भूषण हरिचंदन की जगह लेंगे. वहीं बीजेपी नेता संतोष गंगवार को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है. जबकिसिक्किम में भाजपा के दिग्गज नेता ओमप्रकाश माथुर को राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

राष्ट्रपति भवन से जारी आदेश के मुताबिक, रमन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसी तरह सीएच विजयशंकरको मेघालय, जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना, ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम, संतोष कुमार गंगवार को झारखंड, सीपी राधाकृष्णन कोमहाराष्ट्र, गुलाबचंद कटारिया को पंजाब और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल बनाया गया है.

कौन हैं रमन डेका

छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन कुमार डेका असम राज्य से आते हैं. वह वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव हैं. भाजपा के वरिष्ठनेताओं में रमन कुमार डेका की गिनती होती है. रमन डेका करीब 1980 के दशक से राजनीति में सक्रिय हैं. असम की मंगलदोई सीट सेरमन डेका भाजपा की टिकट पर लगातार दो बार सांसद निर्वाचित हुए हैं. मंगलदोई सीट से सबसे पहले 2009 में सांसद निर्वाचित हुए. फिर 2014 में भी वे मंगदोई सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे.

नए राज्यपालों की पूरी सूची :

  • रमन डेकाछत्तीसगढ़ के राज्यपाल बनाया गए.
  • विष्णु देव वर्मातेलंगाना के राज्यपाल नियुक्त किए गए.
  • हरिभाऊ किसनराव बागड़ेराजस्थान के राज्यपाल बनाए गए.
  • संतोष कुमार गंगवारझारखंड के राज्यपाल नियुक्त किए गए.
  • ओम प्रकाश माथुरसिक्किम का राज्यपाल बनाए गए.
  • सीपी राधाकृष्णनमहाराष्ट्र के राज्यपाल नियुक्त किए गए.
  • गुलाब चंद कटारियापंजाब और चंडीगढ़ के राज्यपाल नियुक्त.
  • सीएच विजयशंकरमेघालय का राज्यपाल बनाए गए.
  • लक्ष्मण प्रसाद आचार्यअसम के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं. उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *