प्रभारी मंत्री ने अमरजीत भगत ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
1 min read
प्रभारी मंत्री ने अमरजीत भगत ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले श्रमिकों का राशनकार्ड और जाॅब कार्ड बनाकर रोजगार से जोड़ने के दिए निर्देश
पेयजल की समस्या है उन स्थानों पर डीएमएफ मद से सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
राष्ट्रीय राजमार्ग की धीमी प्रगति पर एजेंसी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य में प्रगति लाने के दिए सख्त निर्देश
@thenewswave.comजशपुरनगर 11 जून 2020/ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक, एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री और जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने आज रायपुर स्वान और वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जशपुर जिले के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जशपुर जिले से विधायक विनय भगत, कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल, वनमण्डालाधिकारी कृष्ण जाधव, अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय और समस्त विकासखंड स्थिति स्वानब्लाॅक आॅफिस के माध्यम से जनप्रतिनिधि, एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार, समस्त जिला स्तर अधिकारी वाीडियो कांफ्रेस से सीधे जुड़े।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कोविड-19 हाॅस्पिटल की तैयारी, कोरोनासंक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के उपाए, हाटबाजार क्लीनिक योजना, खाद्य का भण्डारण वितरण, श्रमिकों के नए बने राशनकार्ड की जानकारी, लोकसेवा गारंटी अधिनियम के लंबित एवं निराकृत प्रकरण, राजस्व प्रकरणों की स्थिति, ओला वृष्टि से हुए क्षति किसानों की संख्या, एवं मुआवजा राशि का वितरण, 7500 वर्ग फुट भूमि का आबंटन एवं नियमितीकरण, राजीवगांधी आश्रय योजना के तहत् बांटे गए पट्टे का वितरण एवं शुल्क प्राप्त की जानकारी, शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी, की प्रगति की जानकारी ली। खाद-बीज भण्डारण एवं उठाव की स्थिति, राजीवगांधी किसान न्याय योजना के तहत् पंजीकृत कृषकों की संख्या एवं लाभांवित कृषको की संख्या, टिड्डी दल से बचाव के उपाए, बच्चों एवं गर्भवती माताओं को रेडी-टू-ईट, गर्म भोजन की जानकारी ली गई। चकमक एवं सजग योजना, स्कूलों में सूखा राशन का वितरण, पत्थलगांव से काबेल के राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंध, स्कूलों छात्रावासों, आश्रमों में पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली गई।
प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में जहां-जहां पानी की समस्या आ रही है। उनकी सूची बनाकर उन स्थानों में पेयजल की व्यवस्था शत् प्रतिशत् सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्कूलों मे आश्रम छात्रावासों को रंग-रोगन करने के साथ स्कूलों को सुदृढ़ीकरण करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में पानी की समस्या आ रही है। वहां पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। प्रभारी मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी से निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली और नाराजगी व्यक्त करते हुए मार्ग को प्राथमिकता से पूर्ण करेन के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराते हुए मार्ग के लिए एजेंसियों को नियुक्त कर कार्य को पूर्ण कराएं। बरसात के दिनों में जहां टेªफिक की समस्या आ रही है उन स्थानों पर रोड़ का सुदृढ़ीकरण करके व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। प्रभारी मंत्री ने क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाली मजदूरों श्रमिकों का राशनकार्ड और जाॅबकार्ड बनाकर, मनरेगा के तहत् रोजगार से जोड़ने के लिए भी कहा गया है।
कलेक्टर महादेव कावरे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोविड-19 अस्पताल लगभग पूर्ण हो चुका है। जहां कोरोना मरीज को रखने के लिए 70 बेड की व्यवस्था की गई है। लाईवलीहुड काॅलेज में 150 बेड का आईसोलेशन सेंटर बनाया गया है। जहां कम संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा। जिले में 699 क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है जहां 4460 लोगों को रखा गया है। उन्होंने बताया कि क्वारेंटाईन सेंटर मेें रहने वाले लोगों के लिए भोजन, पानी सहित सोने के लिए बेड की व्यवस्था की जा रही है। हाटबाजार क्लीनिक के माध्मय से ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों में सर्वे कराकर जाॅब कार्ड बनाया जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत श्री मण्डावी ने जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा के तहत् 444 ग्राम पंचायतों में 428 ग्राम पंचायतों में काम चल रहा है। 2796 कार्य चल रहे है। 81126 श्रमिक मनरेगा में कार्य कर रहे है। 31 मार्च 2020 तक की स्थिति में 4109.24 लाख रुपए तक का भुगतान कर दिया गया है।
वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि जिले में 10 लाख पौधों को रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही कुनकुरी, बगीचा, पत्थलगांव के आस-पास भी पौध रोपण किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गाें के किनारों पर भी पौध रोपण किया जाएगा। खाद्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 444 उचित मूल्य दुकानों का संचालन किया जा रहा है। लाॅकडाउन के दौरान 295 लोगों का एपीएल राशनकार्ड बनाया गया है और बीपीएल 135 राशनकार्ड बनाया गया है। प्रभारी मंत्री भगत ने शिकायत आने वाले उचित मूल्य दुकानों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ।साथ ही प्रवासी मजदूर जिनका राशनकार्ड नहीं बना है उनका राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए है। लंबित प्रकरण, नामांकन, सीमांकन, बंटवारा, के कार्याें को गंभीरता से करने के सख्त निर्देश दिए है उन्होंने राजस्व अधिकारियों को बरसात से पूर्व करने के निर्देश दिए है। साथ ही आरबीसी 6-4 के प्रकरण और ओलावृष्टि के प्रकरण बनाकर मुआवजा राशि का वितरण करने के कहा है। कलेक्टर श्री कावरे ने जानकारी देते हुए बताया कि ओलावृष्टि के तहत् प्रभावित हुए 41 हितग्राहियों को 1 लाख 95 हजार का भुगतान हो गया है। कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में खाद-बीज का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में किया गया है। टिड्डी दल के बचाव के लिए किसानों को सुरक्षा के उपाए एवं परंम्परांगत उपाए के बारे में बताया जा रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् 15256 किसानों को 14 करोड़ 71 लाख की राशि खाते में पहुंच चुकी है। और किसानों का केसीसी बनाया जा रहा है। 7500 वर्गफूट भूमि का आबंटन, नियमितीकरण के लिए भी प्राथमिकता से कार्य करने के लिए कहा गया है। नरवा, गरूवा, घुरूवा बाड़ी अंतर्गत 81 नरवा का चिन्हांकन किया गया है। डीपीआर 81 तैयार किया गया है। प्रथम एवं द्वितीय चरण मिलाकर कुल 220 गौठान स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें 210 गौठान ग्राम पंचायतों का और 10 गौठान वनविभाग का स्वीकृत किया गया है। प्रथम चरण में 64 गौठान पूर्ण कर लिया गया है। द्वितीय चरण में 146 गौठान जनपदों में स्वीकृत किया गया है। घुरूवा उन्नयन के तहत् 2821 कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बाड़ी विकास के तहत् 65 ग्राम पंचायतों में 2220 बाड़ी का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें से 2219 बाड़ी पूर्ण कर लिया गया है।