November 17, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur Crime | राजधानी में कानून व्यवस्था बदहाल, बेसबाल से अधमरा होते तक युवक की पिटाई

1 min read
Spread the love

Raipur Crime | Law and order situation in the capital, young man beaten with baseball till he is half dead

रायपुर। राजधानी में बदमाश कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुढ़ियारी थाना के रामनगर चौकी में सामने आया है, जिसमें चार बदमाशों ने आपसी रंजिश पर एक युवक को बंधक बनाकर उसकी बेदम पिटाई की है। युवक की बेसबाल से अधमरा होते तक पिटाई करने के बाद भी बदमाशों का मन नहीं भरा, तो उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया। बदमाश युवक को अपनी कार में बैठाकर बेसबाल से पिटाई करते हुए मंदिर हसौद ले गए और वहां उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गए। घटना 15 जुलाई की है।

पुलिस के मुताबिक प्रिंस बागड़े, अंशुल तथा उसके दो अन्य साथियों ने शंकर सिंह ठाकुर को अपने घर बुलाकर बंधक बनाया। इसके बाद दो लड़कों ने शंकर पर बेसबाल से ताबड़तोड़ हमला किया। बदमाशों के बीच फंसा शंकर लड़कों से मारपीट नहीं करने की गुहार लगाता रहा। बावजूद इसके बदमाशों का दिल नहीं पसीजा। बेसबाल से मारपीट करने के बाद बदमाश शंकर को अंशुल की कार से जबरदस्ती अपने साथ बैठाकर मंदिर हसौद ले गए।

मंदिर हसैद ले जाते तक मारपीट –

शंकर ने पुलिस को बताया है कि बदमाश बंधक बनाकर उसकी पिटाई करने के बाद हत्या करने की नीयत से कार में जबरदस्ती बैठाकर ले गए। रात को अंधेरा होने की वजह से शंकर को पता नहीं चल पाया कि बदमाश उसे कहां ले जा रहे हैं। शंकर के अनुसार बदमाश पूरे रास्ते उसके साथ मारपीट करते रहे। बदमाश जहां रुके, वहां एक बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। बेसबाल की पिटाई तथा चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल शंकर बेहोश हो गया।

घनी झाड़ियों के बीच फेंककर भागे –

शंकर के बेहोश होने पर बदमाश उसे मरा समझकर मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के सूनसान इलाके में घनी झाड़ियों के बीच फेंककर मौके से फरार हो गए। दूसरे दिन होश आने पर शंकर ने राह चलते एक व्यक्ति से मोबाइल मांग कर डायल 112 में कॉल कर मदद मांगी। डॉयल 112 की टीम शंकर को प्राथमिक उपचार के लिए मंदिर हसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। हालत गंभीर होने पर युवक को आंबेडकर अस्पताल शिफ्ट किया गया। इसके बाद शंकर को डीकेएस शिफ्ट किया गया है।

इस बात को लेकर था विवाद –

पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक तीन साल पूर्व किसी मामले में शंकर ने प्रिंस, अंशुल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शंकर की शिकायत पर प्रिंस तथा उसके अन्य साथियों को जेल जाना पड़ा था। इस बात को लेकर बदमाश शंकर से नाराज थे और बदला लेने के उद्देश्य से शंकर की हत्या करने की नीयत से बंधक बनाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की।

बदमाशों ने वीडियो बनाकर वायरल किया –

इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बदमाशों के मन में पुलिस के प्रति कितना भय है, शंकर के साथ मारपीट करने की बदमाशों ने बाकायादा वीडियो बनाई। वीडियो बनाने के बाद बदमाशों ने उसे वायरल भी कर दिया। बदमाशों को पकड़ने को लेकर पुलिस की गंभीरता नहीं दिख रही है। यही वजह है कि मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर जांच करने नहीं पहुंची और न ही फोरेंसिक टीम को इसकी जानकारी दी है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *