Chhattisgarh | सीएम ने की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम की जल्द स्वस्थ होने की कामना
1 min readChhattisgarh | CM wishes speedy recovery of Rajya Sabha MP Phulo Devi Netam
रायपुर। दिल्ली में NEET मामले को लेकर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस पार्टी की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम की तबियत अचानक बिगड़ गई, जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए उन्हें चक्कर आया और वह बेहोश हो गई, जिसके बाद उन्हें संसद के सदन से एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम जी के संसद सत्र के दौरान अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई है।
मां दंतेश्वरी से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।@NetamPhulodevi
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) June 28, 2024
जानकारी के NEET मुद्दे को लेकर वह सदन में प्रदर्शन कर रही थीं, उसी दौरान उनका स्वास्थ्य खराब हो गया, जानकारी के मुताबिक उन्हें आरएमएल अस्पताल पहुंचाया गया है, खबरों की माने तो प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी के दौरान फूलो देवी नेताम की तबीयत अचानक बिगड़ी और वो बेहोश हो गई।
जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन में शामिल अन्य साथी सांसदों ने फूलो देवी नेताम को संभाला और एंबुलेंस बुलाई,बता दें कि फूलो देवी नेताम छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके की रहने वाली हैं और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं।