November 26, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

T20 World Cup 2024 IND vs ENG | बुरी तरह फ्लॉप हुई इंग्लैंड की बैटिंग, टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत

1 min read
Spread the love

T20 World Cup 2024 IND vs ENG | England’s batting flopped badly, India reached the final of T20 World Cup

रायपुर डेस्क। टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह हरा दिया. भारत ने यह मुकाबला 68 रनों से जीत लिया. उसने इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना ली है. अब भारत का दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा. इंग्लैंड की हार के तीन अहम कारण रहे. सेमीफाइनल में उसकी बैटिंग बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसके साथ-साथ कुछ हद तक गेंदबाज भी हार का जिम्मेदार रहे. भारत के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार प्रदर्शन किया.

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी हुई थी. लेकिन टीम इसे भुना नहीं सकी. भारत की पारी के दौरान विराट कोहली महज 9 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे. इसके बाद ऋषभ पंत 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. इंग्लैंड को ये दो विकेट काफी जल्दी मिल गए थे. लेकिन इसके बाद रोहित और सूर्या ने धागा खोल दिया. इन दोनों ने मिलकर खूब रन बटोरे. इंग्लैंड के गेंदबाज इस जोड़ी को सही समय पर नहीं तोड़ पाए. यह उसकी हार में अहम रहा. रोहित ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए. सूर्या ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए.

इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए ओपनर्स –

भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान टीम के लिए फिलिप साल्ट और जोस बटलर ओपनिंग करने आए. लेकिन ये टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए. साल्ट 8 गेंदों में महज 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने चलता किया. वहीं बटलर 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. बटलर को अक्षर ने आउट किया.

बुरी तरह फ्लॉप हुई इंग्लैंड की बैटिंग –

इंग्लैंड की टीम खराब शुरुआत के बाद उबर नहीं सकी. टीम का पहला विकेट बटलर के रूप में गिरा था. इसके बाद साल्ट आउट हुए. वहीं तीसरा विकेट जॉनी बेयरस्टो के रूप में गिरा. वे खाता तक नहीं खोल सके. इस तरह मोईन अली महज 8 रन बनाकर चलते बने. सैम करन 2 रन बनाकर आउट हुए. हैरी ब्रूक ने 19 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया. लियाम लिविंगस्टोन 11 रन और क्रिस जॉर्डन 1 रन बनाकर आउट हुए. भारत के दिए पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने पूरी टीम 103 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *