Cg Big News | आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत

CG Big News | Two farmers died due to lightning
बलौदाबाजार। जिले के पलारी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार घटना कोसमंदी गांव का है। किसान नंदकुमार निषाद (46 वर्ष) और भोला वर्मा (40 वर्ष) ग्राम गातापार के निवासी खेत में काम करने गए थे। ख़राब मौसम को देख पेड़ के नीचे खड़े हो गए तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।