BREAKING NEWS : पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजेटिव, राजनैतिक जगत में भी तेजी से पैर पसार रहा कोविड-19
1 min read
नई दिल्ली । वैश्विक महामारी कोरोना भारत में तेजी से पैर पसार रहा है और इसकी चपेट से आम आदमी, फिल्म अभिनेता और अब राजनीतिक चेहरे भी नहीं बच पाए हैं। ताजा अपडेट के अनुसार पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं।
बता दे कि मध्यप्रदेश के गुना से पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को कोरोना हो गया है। उन्हें इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के साकेत मैक्स असपताल में फिलहाल इनका इलाज चल रहा है।विदित हो कि साकेत का मैक्स अस्पताल कोविड-19 असप्ताल में तब्दील है, ताकि यह कोरोना की जंग में और बेहतर तरीके से अपनी सेवा दे।
Breaking: @JM_Scindia and his mother Madhavi Raje Scindia both test positive for Coronavirus. Have been admitted to Max Hopsital in Delhi for the last 4 days. Mr Scindia has developed symptoms while his mother remains asymptomatic.. Wishing them speedy recovery..
— Ankit Tyagi (@Ankit_Tyagi01) June 9, 2020