Chhattisgarh | भाजपा नेताओं के बिगड़े बोल, जिलाध्यक्ष ने दी CMO को दी गाली, ऑडियो वायरल ..
1 min readChhattisgarh | Bad words of BJP leaders, District President abused CMO, audio went viral..
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भाजपा जिलाध्यक्ष का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी जिलाध्यक्ष नगरपालिका सीएमओ को फोन पर गालियां दे रहा है। सीएमओ ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। सीएमओ के मुताबिक कन्हैया राठौर ने उनसे सिर्फ इसलिए गाली-गलौज की, क्योंकि वे उनका कॉल रिसीव नहीं कर सके थे।
कन्हैया ने सिरे से किया खारिज –
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया राठौर ने अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। उसने कहा कि उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा सीएमओ को कुछ भी हीं कहा है । आप सभी के सामने मुलाकात करा दीजिए जो दूध का दूध और पानी का पानी है वह साफ हो जाएगा। उन्हें झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है। वहीं गौरेला के सीएम ओ नारायण साहू ने बताया कन्हैया लाल राठौर ने उन्हें दस बजे फोन लगाकर गाली गलौज किया है। उन्होंने इसकी शिकायत की है।
सीएमओ ने कहा उन्हें धमकाया गया –
इस संबंध में सीएमओ नारायण साहू ने कहा कहा कि वे नगर पालिका गौरेला में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हैं । वे यहां पर 11 मार्च 24 से कार्यरत हैं । उन्हें नौ जून को रात दस बजे उनके मोबाइल नंबर पर काल आई 7898482444 में कन्हैया राठौर के नाम से दिख रहा था। फोन उठाने पर गाली दी गई कहा उन्हें कार्यालय में घुसकर मारेंगे । इसके बाद फिर मोबाइल पर कन्हैया राठौर ने 7898487404 में धमकी दी कि उन्हें देख लेंगे । फोन में मिलीं धमकी से वे डर गए हैं। वे कन्हैया राठौर से भयभीत हैं। उनके पास बातचीत की रिकाडिंग भी उपलब्ध है। मामले में थाने में शिकायत की गई है।