ED Raid in Chhattisgarh | डोंगरगढ़ और रायपुर में ED का छापा ..
1 min readED Raid in Chhattisgarh ED raid in Dongargarh and Raipur..
रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आते ही केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हो गई है। ईडी ने आज राज्य के 2 शहरों में दबिश दी है। यह छापा कस्टम मिलिंग घोटाला की जांच के संबंध में मारा गया है। ईडी की टीमों ने राजनांदगांव राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के यहां पहुंची है। सूत्रों के अनुसार ईडी की टीमें अग्रवाल के डोंगरगढ़ और रायपुर (खम्हारडीह) स्थित ठिकानों पर तड़के 5 बजे पहुंची है। अग्रवाल राइस मिल एसोसिएशन के साथ ही डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट से भी जुड़े हुए हैं।
बता दें कि ईडी ने पिछले सप्ताह रायपुर, दुर्ग और खरोरा में छापा मारा था। रायपुर और दुर्ग में 2-2 और खरोरा में एक सहित कुल 5 ठिकानों पर जांच की गई। सूत्रों के अनुसार ईडी ने छापा राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल के यहां मारा था। एसोसिएशन के रायपुर स्थित कार्यालय और अध्यक्ष कैलाश रुंगटा के यहां भी पहुंची थी। ये छापे इस मामले में पकड़े गए खाद्य विभाग के विशेष सचिव मनोज सोनी और राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर से पूछताछ के आधार पड़े हैं।