November 16, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | संविदा कर्मचारियों का इंतजार खत्म, आदेश जारी

1 min read
Spread the love

CG Big News | The wait for contract employees is over, orders issued

रायपुर। खुशखबरी का इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है। जी हां छत्तीसगढ़ के इंद्रावती भवन से संविदा के तौर पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए ऐसा आदेश जारी हुआ है, जिसे सुनकर वो खुशी से झूम उठेंगे। प्रशासन के इस फैसले का लाभ करीब 5000 संविदा कर्मचारियों को मिलेगा। इस संबंध में सभी जिले के अधिकारियों और सचिवों को निर्देश जारी कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन महीने से सैलरी का इंतजार कर रहे आत्मानंद स्कूलों में पदस्थ संविदा शिक्षकों को जल्द सैलरी मिल जाएगी। जी हां लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार संविदा कर्मियों को लोक शिक्षण संचालनालय वेतन देगा।

बता दें कि छत्तीसगढ़ पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष क्रिस्‍टोफर पॉल ने इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय की संचालक दिव्‍या मिश्रा को पत्र था कि पिछले तीन महीने से संविदा कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। वहीं इन स्‍कूलों में प्रतिनियुक्ति पद पर शासकीय कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से संविदा कर्मियों की आर्थिक हालत बिगड़ती जा रही है। ऐसे में संविदा कर्मियों के वेतन राशि को शीघ्र जारी करें।

पेरेंट्स एसोसिएशन के पत्र पर संज्ञान लेते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने उत्‍कृष्‍ट शाला संचालन योजना के प्राप्‍त अनुदान के माध्यम से वेतन भुगतान करने का फैसला लिया है। अफसरों ने बताया 4 मई को स्‍कूल शिक्षा विभाग ने स्‍वामी आत्‍मानंद स्‍कूलों के कर्मचारियों को उत्‍कृष्‍ट शाला संचालन योजना के प्राप्‍त अनुदान से वेतन भुगतान करने की सहमति दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *