CG Coal Scam | निलंबित IAS रानू साहू के भाई EOW की हिरासत में ..
1 min readCG Coal Scam Suspended IAS Ranu Sahu’s brother in EOW custody..
रायपुर। छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में निलंबित IAS रानू साहू के भाई को EOW ने हिरासत में ले लिया है. ऐसी खबर है कि EOW की टीम ने पीयूष को घर से भागते वक्त दौड़ाकर पकड़ा है. जानकारी के अनुसार, गरियाबंद जिले के पांडुका स्थित निवास पर शुक्रवार को पीयूष जैसे ही घर पहुंचा, तो अचानक 1-2 घंटे के अंदर 7-8 लोग गाड़ी से पहुंचे और घर की घेराबंदी कर दी.
आधे घंटे तक पीयूष को खेत में दौड़ाने के बाद पकड़ा –
पीयूष को जैसे ही भनक लगी कि कुछ लोग घर के बाहर आए हैं, तो वह घर से पिछले हिस्से से दीवार फांदकर भागने लगा. जिसके बाद EOW की टीम लगभग आधे घंटे तक पीयूष को खेत ही खेत दौड़ाती रही. इसके बाद शाम करीब 5 बजे टीम ने पीयूष को पकड़ लिया.
बता दें कि EOW की टीम पीयूष साहू को रायपुर लेकर निकल गई है. बताया गया कि EOW ने पीयूष को पूछताछ के लिए पेश होने नोटिस भेजा था, लेकिन वह नोटिस का जवाब नहीं दे रहा था. फिलहाल इस गिरफ्तारी को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कोर्ट ने कल ही रानू साहू को भेजा है रिमांड पर –
बता दें कि छत्तीसगढ़ के चर्चित कोयला घोटाले मामले में निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया को कल ही कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने दोनों को 4 दिनों की रिमांड पर EOW को सौंप दिया है. 27 मई तक अब EOW की टीम दोनों अधिकारियों से पूछताछ करेगी. ईओडब्ल्यू ने कोयला घोटाले मामले में 15 दिनों की रिमांड कोर्ट से मांगी थी.
500 करोड़ रुपए अवैध उगाही को लेकर हो रही जांच –
दरअसल छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाले में प्रर्वतन निदेशालय ने 500 करोड़ रुपए अवैध उगाही को लेकर जांच शुरू की थी. इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था. आरोप लगाया गया कि वसूली के लिए नियमों में बदलाव किया गया था. ED ने मामले में सूर्यकांत तिवारी, IAS समीर बिश्नोई, सौम्या चौरसिया, IAS रानू साहू और कोल वॉशरी संचालक सुनील अग्रवाल समेत अन्य को अलग-अलग दिन पर गिरफ्तार किया था.