November 1, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

BIG BREAKING NEWS | खूनी खेल में तब्दील हुआ जमीन विवाद का मामला, युवक ने कर दी अपने ही छोटे भाई की हत्या, देखें वीडियो……

1 min read
Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल अनुविभाग के विश्रामपुरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खजरावंड में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। जहां जमीन सम्बंधित विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने ही छोटे भाई को कुल्हाड़ी से मार कर उसकी हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल भी कर लिया है। मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12 मई को प्रार्थीया मनेशबती मरकाम पति रामलाल मरकाम उम्र 32 वर्ष निवासी खजरावंड ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया कि दिनांक 12 मई की ही सुबह वह 9 बजे खेत में काम कर रही थी। उसी दौरान पड़ोसी ने बताई की उसके पति रामलाल और जेठ शिव प्रसाद के बीच जमीन संबंधित बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो रहा हैं तब जाकर देखी तो पति रामलाल मरकाम उसके जेठ शिव प्रसाद के घर सामने चित लेटा था। सीने में बीचों बीच टंगिया फस गया था एवम जमीन में खून बह गया था। उसके पति रामलाल मरकाम की उसके बड़े भाई शिवप्रसाद मरकाम द्वारा हत्या करने की नियत से धार दार टंगीया से सीने में मार कर हत्या कर दिया है। प्रार्थियां के रिपोर्ट पर उसके पति रामलाल मरकाम को उसके जेठ शिव प्रसाद मरकाम कि आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 29/2024धारा 302 भादवि का अपराध दर्ज कर मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयों को दी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण मे जंगल की ओर भागे फरार आरोपी शिवप्रसाद की पतासाजी कर पकड़ा गया। उससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जमीन संबंधी बात को लेकर वाद विवाद होने पर गुस्से में आकर अपने छोटे भाई की टंगीया से मारकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को दिनांक 12/05/2024 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है ।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुरी संजय वट्टी सउनि सुमंत भगत प्रधान आरक्षक जयलाल नेताम, नरेश नेताम आरक्षक सत्तू मरकाम, गौतम मरकाम, रायसिंह मरकाम जागेश मंडावी,जम्मू मरकाम, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *