केशकाल | SAGES केशकाल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत, सालेहा ने जिले में हासिल किया प्रथम स्थान
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल
छ.ग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 10वीं की छात्रा सालेहा पारेख ने 96.16 प्रतिशत अंक हासिल कर कोंडागांव जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं नाजिश फ़ातिमा 90.05 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
आपको बता दें कि सालेहा पारेख के पिता इमरान पारेख पत्रकारिता करते हैं, तथा उनकी माता गृहणी हैं। सालेहा ने प्राथमिक शिक्षा गिरीदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल से प्राप्त की थी। इसके पश्चात उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश लिया। सालेहा ने अपनी मेहनत व लगन के परिणामस्वरूप दसवीं में 96.16 प्रतिशत अंक हासिल किया है। सालेहा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और अपने शिक्षकों को दिया है। सालेहा ने कहा कि माता पिता एवं शिक्षकों के आशीर्वाद और सहयोग से मुझे यह सफलता मिली है।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल केशकाल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस वर्ष कक्षा 10वीं में कुल 26 बच्चे अध्ययनरत थे। जिसमें 23 बच्चे प्रथम श्रेणी तथा 3 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसी तरह कक्षा 12वीं में कुल 27 बच्चे थे। जिसमें 25 बच्चे प्रथम श्रेणी व 2 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। संस्था के प्राचार्य मनोज डड़सेना व समस्त स्टाफ ने 10वीं एवं 12वीं के सभी होनहार बच्चों को बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।