September 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | बच्चों के फोन आ रहे हैं .. हैलिकॉप्टर राइड कब ?

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | I am getting calls from children..when is the helicopter ride?

रायपुर। भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल में 10वीं. व 12वीं. बोर्ड के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड करने की योजना बनाई थी। इस साल के टॉपर्स को विष्णुदेव साय क्या सरप्राइज देने वाली है, ये अभी साफ नहीं है। इधर पूर्व CM ने टॉपर्स को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है।

भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा है कि, बच्चों के फोन आ रहे हैं. कह रहे हैं कि जब हमने 10 वीं टॉप किया था तब आपने हैलिकॉप्टर राइड करायी थी, अब 12 वीं में भी टॉप किया है। मुझे संतोष है कि बारहवीं में 7 बच्चे टॉप 10 में जबकि दसवीं में 21 बच्चे टॉप 10 में स्वामी आत्मानंद स्कूलों से हैं। सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 2478 एवं हायर सेकण्डरी में 2353 परीक्षा केन्द्र तथा 34 समन्वय केन्द्र बनाये गये थे। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शैक्षणेत्तर गतिविधियों में हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 1108 एवं हायर सेकण्डरी 2024 में 1131 कुल 2239 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किये गये हैं। वर्ष 2023 में हाईस्कूल परीक्षा में 1286 तथा हायर सेकण्डरी परीक्षा में 1913 कुल 3199 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किया गया था। मण्डल द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार प्रावीण्य सूची में शैक्षणेत्तर गतिविधियों के अंक नहीं जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है। अतः इस वर्ष बोनस अंक को छोड़कर अस्थाई प्रावीण्य सूची तैयार की गई है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *