Chhattisgarh Board Exam Result Released | छत्तीसगढ़ 10वीं. व 12वीं. बोर्ड के नतीजे जारी .. चेक करें अपना रिजल्ट
1 min readChhattisgarh Board Exam Result Released. Chhattisgarh 10th. And 12th. Board results released..check your result
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। 10वीं में 75.61 और 12वीं में 80.74 प्रतिशत परिणाम रहा। 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। शिक्षा विभाग की सचिव रेणु पिल्ले ने रिजल्ट जारी किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद सीजीबीएसई के आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in या results.nic.in पर लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र वहां रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
CGBSE की आफिशियल वेबसाइट देखें रिजल्ट –
10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। नतीजे CGBSE की आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर देख सकते हैं।
बोर्ड परीक्षा 10वीं में 75.61 और 12वीं में 80.74 प्रतिशत सफल –
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। 10वीं में 75.61 और 12वीं में 80.74 प्रतिशत परिणाम रहा।
पिछले वर्ष 10वीं कक्षा में 78.84 लड़कियां रहीं सफल –
पिछले वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 75.05 रहा। इसमें 78.84 लड़कियां सफल रही। वहीं 69.07 प्रतिशत लड़के सफल रहे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। सभी विद्यार्थी अपने परिणाम एजुकेशन पोर्टल jagranjosh.com पर 10वीं, 12वीं और 10वीं/12वीं का रिजल्ट लिंक से भी देख सकते हैं।
पिछले वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी –
पिछले वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ की 12वीं बोर्ड परीक्षा 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इसमें 81.15 प्रतिशत लड़कियां सफल रहीं। वहीं 77.03 प्रतिशत लड़के पास हुए थे।
टोल फ्री से छात्र तनाव करें कम –
परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को दूर करने माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि टोल फ्री नंबर 18002334363 पर 15 मई तक सुबह 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।