November 24, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Third Phase Voting | तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी

1 min read
Spread the love

CG Third Phase Voting | Preparations for the third phase of voting completed, polling team leaves

रायपुर। तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरा हो गई है। 7 मई को 7 सीटों के लिए मतदान होना है। इसके लिए सभी मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है। वहीं सुरक्षा बलों की 202 कंपनियों को तैनात करने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, 7 सीटों के लिए 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे।

52 अति संवेदनशील मतदान केंद्र –

आपकी जानकारी के बता दें, 1,072 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है। हालांकि निर्वाचन आयोग 7,887 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग करेगा। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 202 CRPF और ITBP की कंपनियां भी तैनात की गई है। इसके अलावा पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी।

1 करोड़ 39 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे –

7 लोकसभा सीटों में एक करोड़ 39 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। 3 लाख 98 हजार युवा मतदाता पहली बार वोट डालने वाले हैं। साथ ही रायपुर और बिलासपुर लोकसभा में 3 बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। 7 लोस के 18 जिलों में 382 शेडो मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

शहर में 1144 ग्रामीण क्षेत्र में 763 मतदान केंद्र –

7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1907 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें 38 सहायक मतदान केंद्र शामिल है। कुल मतदान केंद्रों में शहर में 1144 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 763 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। इन सभी मतदान केंद्रों में मतदान के लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।

934 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग –

विधानसभा चुनाव 2023 की तरह लोकसभा चुनाव में भी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में जिले में 934 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग किया जाएगा।

विस चुनाव में इन भवनों का नहीं लगा था किराया –

विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भी जिले में 156 प्राइवेट भवनों को मतदान केंद्र बनाया गया था। उस समय भी इन भवनों का किराया नहीं लगा था। लोकसभा चुनाव में फिर इन प्राइवेट भवनों को मतदान केंद्र बनाया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *