November 25, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Voting Percentage Mahasamund, Kanker and Rajnandgaon | 3 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक इतने प्रतिशत मतदान

1 min read
Spread the love

Voting Percentage Mahasamund, Kanker and Rajnandgaon | This is the percentage of voting in 3 Lok Sabha seats till 11 am

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक तीनों सीटों पर 35.47 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे।

पहले चरण की वोटिंग की तरह इस बार भी मतदान पर रायपुर के अलावा दिल्ली से भी निर्वाचन आयोग नजर रख रहा है। वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) से मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है। गलती दिखने पर संबंधित नोडल को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया जाएगा। दूसरे चरण में 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती की गई है।

बता दें कि कांकेर लोकसभा में कोंडागांव के केशकाल में नक्स्ल प्रभावित गांव कोनगुडा अति संवेदनशील माना जाता है। यहां पर ग्रामीणों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है। ग्रामीण सारे काम छोड़कर मतदान करने के लिए घंटों लाइन में लगे हुए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *